(www.arya-tv.com) 2025 में संगम तीरे आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे 800 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेनें 6 प्रमुख स्नान पर्वों के दिन संचालित की जाएंगी। यह देश के प्रमुख शहरों को सीधे तौर पर प्रयागराज से जाेड़ेंगी। इससे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक आने और जाने में सुविधा मिलेगी।
महाकुंभ की तैयारियों की मानिटरिंग सीधे रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद करेंगे। उन्होंने दो दिन पहले ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, नई दिल्ली में महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की थी।
स्टेशन के बाहर कितनी है भीड़, रखेंगे नजर
महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाती है। रेलवे की ओर से अपनी अलग टीमें बनाई जाएगी जो लगातार इस पर नजर रखेगी कि स्टेशन के बाहर कितनी भीड़ है। भीड़ को देखते हुए मेला स्पेशल ट्रेनों काे संचालन किया जाता रहेगा।
रेलवे का आकलन है कि महाकुंभ-2025 में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आएंगे। तीर्थयात्रियों के यातायात से निपटने के लिए एनसीआर, एनईआर और एनआर के नौ स्टेशनों की योजना बनाई गई है। 837 करोड़ रुपये के बजट से एनआर, एनसीआर और एनईआर द्वारा किए जाने वाले आरओबी और आरयूबी का निर्माण किया जाएगा, इसकी स्वीकृति भी रेल मेंत्री की ओर से दी गई है।