ओपनर बल्लेबाज अलमास हुए कोरोना पॉजिटिव

Game Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) उप्र सीनियर टीम द्वारा कमला क्लब में चल रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी कैंप के दूसरे दिन ओपनर बल्लेबाज अलमास शौकत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। देर रात आई खिलाड़ियों की रिपोर्ट में अलमास को कोरोना संक्रमण की पुष्टि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की। इसके चलते ग्रीनपार्क में मंगलवार का कैंप स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ियों व स्पोर्ट स्टॉफ की दोबारा कोविड जांच कराए जाने के बाद कैंप की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय ने बताया कि कैंप से पहले खिलाड़ियों व कैंप से जुड़े स्पोर्ट स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट देर रात एसोसिएशन के पदाधिकारियों के पास पहुंची। जिसमें शहर के ग्लावटोली निवासी ओपनर बल्लेबाज अलमास शौकत के संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके चलते उन्हें डाक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही टीम के शेष खिलाड़ी व स्टाफ की फिर से जांच कराई जा रही है। जांच में सभी रिपोर्ट दुरुस्त होने पर पुन: कैंप का आयोजन किए जाने की योजना बनाई जाएगी।

एसोसिएशन की ओर से पहले दिन सभी खिलाड़ियों की कमला क्लब में प्राथमिक जांच के बाद देर रात कोविड जांच कराई गई थी। 28 को पहले दिन के कैंप में अलमास अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल हुए थे। सबसे बड़ा सवाल एसोसिएशन की ओर से बायो बबल्स का दावा करने वाले पदाधिकारियों पर खड़ा होता है। जो कैंप की व्यवस्थाएं देख रहे थे। क्योंकि बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश से लेकर जांच से गुजर चुके लोगों को ही इसमें शामिल किया जा रहा था। फिर भी खिलाड़ी का संक्रमित आना इस व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।