परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्रों की खुली मिली अलमारी, भड़के डीआइओएस

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) शासन के सख्त आदेशों के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापक सतर्क नहीं। निरीक्षण में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में लापरवाही देख जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) का पारा चढ़ गया। डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक की कड़ी फटकार लगाई।

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जायजा लेने को डीआइओएस ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। आनंद भूषण इंटर कॉलेज मुड़िया नबी बख्श में प्रश्न पत्रों की अलमारी सीलबंद नहीं थी। डीआइओएस ने स्टाफ की फटकार लगाई और अलमारी सील कराई। एचए एकेडमी इंटर कॉलेज मुड़िया में बिजली कनेक्शन नहीं होने से सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटिरिंग में समस्या था।

डीआइओएस ने जनरेटर और इंवर्टर की व्यवस्था कराई। लाखन सिंह इंटर कॉलेज में राजूनगला में जीबी पंत इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी। इस पर कॉलेज में फोन कर शिक्षकों को कार्यमुक्त कराते हुए जल्द से जल्द परीक्षा ड्यूटी पर आने के आदेश जारी किए

गए।