पोस्ट कोविड केयर क्लीनिक की ओपीडी साताें दिन होगी शुरू

National

(www.arya-tv.com)रोहतक सहित आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण का शिकार होकर पोस्ट कोविड सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। पीजीआई में अब सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शनिवार को ही नहीं बल्कि सभी कार्य दिवसों में नियमित पोस्ट कोविड केयर क्लीनिक शुरू करने को लेकर मंथन चल रहा है। यह क्लीनिक शुरू होने के बाद पोस्ट कोविड मरीजों को निर्धारित दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बल्कि वो सीधे ओपीडी के आवंटित रूम में स्पेशल स्टैंप लगे कार्ड को लेकर चिकित्सकों से त्वरित इलाज पा सकेंगे। इस विषय पर बुधवार को मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पुष्पा दहिया ने मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, रेस्पिरेटरी, माइक्रोबॉयोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, वायरोलॉजी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर तीन घंटे तक मंथन किया। सभी अधिकारियों से सुझाव लेने के बाद पोस्ट कोविड केयर क्लीनिक संचालित करने पर सहमति बनी है।

जिले में काेराेना संक्रमण से 9305 मरीज रिकवर कर चुके हैं। पीजीआई के पीसीसीएम विभाग के चिकित्सकों ने 10 फीसदी मरीजों में पोस्ट कोविड के लक्षण मिलने का अंदेशा जताया है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि पोस्ट कोविड सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों के लिए सभी कार्य दिवस में पोस्ट कोविड केयर क्लीनिक शुरू करने की तैयारी है। इस बाबत लगातार संबंधित रोगों के डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्लान तैयार किया गया है।

इन आंकड़ाें से समझें मरीजाें के हालात

  • 60% मरीज 40 से 65 साल की उम्र के रहे।
  • 60% को लंग्स फाइब्रोसिस, जोड़ों में दर्द की समस्या।
  • 50% मरीजों में सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, सूखी खांसी जैसी समस्या।
  • 30% मरीज एंग्जायटी से पीड़ित मिल रहे।
  • 20% मरीजों में कमजोरी आने, थकान होने, भूख न लगना जैसे लक्ष्ण ज्यादा मिले।

45 से 70 आयु में मिल रहा पोस्ट कोविड सिंड्रोम
पीसीसीएम डिपार्टमेंट के चिकित्सक बताते हैं कि अब तक ओपीडी में 45 से 70 वर्ष आयु के 140 से ज्यादा मरीजों में 90 फीसदी ने लंग फाइब्रोसिस (फेफड़ों की सिकुड़न) और हार्ट के साथ साथ थकान लगना, सांस लेने में दिक्कत, थकान, एंग्जायटी, शरीर में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, एंडोक्राइन डिस्टर्बेंस होने सहित अन्य समस्या मिली है।