संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्मा) पाठ्यक्रम की पांचवें चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग में विकल्प चयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकल्प चयन की अंतिम तिथि 4 से 6 नवंबर थी, जिसे अब 7 नवंबर दोपहर 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
सचिव के मुताबिक, सभी पात्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से निर्धारित समयावधि के भीतर अधिक से अधिक संस्थाओं का चयन करते हुए काउंसिलिंग में प्रतिभाग करें। यह प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपीजेईई (पी)-2025 (डिप्लोमा इन फार्मेंसी) के अंतर्गत संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी काउंसिलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं या सहायता के लिए परिषद के दूरभाष 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क कर सकते हैं।
