(www.arya-tv.com) चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपनी पहली स्मार्टवॉच OnePlus पर काम कर रही है। इस अगामी स्मार्टवॉच की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं।
अब कंपनी के CEO Pete Lau ने वनप्लस की स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग तारीख, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सामने आई तस्वीरों को देखें तो OnePlus Watch में गोल डायल दिया जाएगा। यह वॉच Wear OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। इसके अलावा वनप्लस वॉच की कीमत और फीचर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

आपको बता दें कि वनप्लस ने अक्टूबर में OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 8T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को डुअल-सिम (Nano) का सपोर्ट मिला है।
OnePlus 8T स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का सोनी IMX586 सेंसर, दूसरा 16MP का Sony IMX481 वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
