(www.arya-tv.com) वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G कंपनी का काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है. इस फोन को इसी साल जून में लॉन्च किया गया है, और खास बात ये है कि फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी गई है. इस फोन के 8जीबी,128जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये और इसके 12जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन कटौती के बाद इसके 8जीबी की कीमत 24,999 रुपये और 12जीबी वाले वेरिएंट की कीमत कटौती के बाद 27,999 रुपये हो गई है. इस फोन को एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
फोन की नई कीमत अमेज़न पर लिस्ट हो गई है. फीचर्स की बात करें तो OnePlus के इस तगड़े स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD रेज़ोलूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसका टच रिस्पॉन्स रेट 240Hz का है. फोन HDR 10+ कंटेंट को भी सपोर्ट करता है.
वनप्लस का पॉपुलर स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट से लैस है, जो एड्रेनो 642L GPU, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है.
कैमरे के तौर पर वनप्लस Nord CE 3 फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें एक 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमेरी सेंसर (EIS और OIS सपोर्ट के साथ), एक 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो EIS को सपोर्ट करता है.पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन 5G, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है