(www.arya-tv.com) आगरा उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या करने के मुख्य आरोपी शराब माफिया मोती का कोई सुराग नहीं लग पा रहा। पुलिस को आशंका है कि खादर के रास्ते माफिया दूसरे जिले में पहुंच गया है।
ऐसे में पुलिस ने एटा, मैनपुरी, हाथरस, फर्रुखाबाद जिले में एक लाख रुपये के इनामी मोती के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी कराने वाले को इनाम दिया जाएगा।
थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में नौ फरवरी की शाम शराब माफिया मोती ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर दरोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र पर हमला किया था। इसमें सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई थी। वारदात का मुख्य आरोपी मोती, उसका भाई मौहर सिंह और मानपाल व अन्य साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
मुख्य आरोपी मोती पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। अब इस इनामी शराब माफिया के फोटो और पोस्टर दूसरे जिलों में चस्पा किए गए हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस दूसरे जिलों की पुलिस से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है।
