सकलडीहा पी.जी.कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन इकाई के स्वयंसेवक छात्र छात्रा उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय के संरक्षण में चल रहे कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. जितेंद्र यादव द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश को बताया गया। उसके बाद स्वच्छता जागरुकता विषय पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने छात्रों को जागरुक नागरिक बनने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि अपने अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान देना चाहिए एवं दूसरे लोगों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य से भी लोगों को जागरूक करना एवं विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति उनको प्रोत्साहित करना है।
उसके बाद स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया एवं पोस्टर और बैनर लेकर कचहरी,नागेपुर गांव और सकलडीहा बाजार होते हुए महाविद्यालय परिसर में आए। उसके बाद छात्र छात्राओं को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामलाल सिंह यादव, सहयोगी धर्मेंद्र यादव,शुभम सिंह एवम स्वयं सेवक विनोद विश्वकर्मा, नियामत अंसारी, रेहासत अली, दीक्षा सहित भारी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे।