पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, लूट के साढ़े 6 लाख रुपए बरामद

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार शाम को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया वहीं भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने लूट के 6 लाख 51 हजार रुपये समेत दो तमंचे जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 30 दिसंबर को दादरी में चावल व्यापारी से 13 लाख 20 हजार रुपये की लूट की थी। जिनको दादरी पुलिस एसओजी और स्टार 2 की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों बदमाश पंकज उर्फ बादशाह और विमल हैं जो कि शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इन दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 30 दिसंबर को दादरी के बिसाहडा रोड से एक चावल व्यापारी से हथियार के बल पर 13 लाख 20 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे। इनको पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर दादरी थाना पुलिस एसओजी टीम और स्वात टीम की संयुक्त टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को दादरी रूपबास बाईपास के पास एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बचते बचाते जवाबी कार्रवाई की जिसमें 1 गोली बदमाश पंकज उर्फ बादशाह के पैर में लग गई और गिर गया वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। पुलिस ने कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश विमल को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों से लूट के 6 लाख 51 हजार नगदी समय दो तमंचे जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है और पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।