कांग्रेस का पैदल मार्च:थार जीप का पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर-प्रदेश विधानस सभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी पर लामबंद है। कांग्रेसी विधायकों ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पैदल मार्च किया। सपा विधायक विधान सभा मे भी बैनर तख्ती लेकर पहुंचे, जिस पर थार जीप किसानों को कुचलती दिख रही है। थार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है।

इस साल का चौथा सत्र है

आज दूसरा दिन है। यह सत्रहवीं विधान सभा का आखिरी और इस साल का चौथा सत्र है। सत्र के दूसरे दिन सरकार सदन में अनुपूरक बजट और लेखानुदान पेश करेगी, इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में इस अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी।

सरकार 2021-22 के दूसरे अनुपूरक बजट,वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान सदन मे प्रस्तुत करेगी। सदन में बजट पेश होने के बाद प्रश्न काल भी होगा। आज शाम 4.30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा।

 करीब पौने दो लाख करोड़ रुपए का  है लेखानुदान

जुलाई तक के लिए होने वाला ये लेखानुदान लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट भी लाएगी। लेखानुदान के तहत नए वित्तीय वर्ष में जुलाई महीने तक के लिए जरूरी खर्चों के लिए बजट का प्रारूप तैयार कर लिया है।

आचार संहिता दिसंबर के बाद

विधानसभा चुनाव 2022 लिए अब कम समय बचा है। आचार संहिता दिसंबर के बाद ही जारी होगी। समय कम बचा है इसलिए सरकार दिसंबर से पहले अपनी महत्वकांक्षी परियोजनाओं के लिए धनराशि का इंतजाम करने में लगी है। इनमें योगी सरकार टॉप वरीयता में लैपटॉप-स्मार्टफोन, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बचे काम, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आगरा मेट्रो, कानपुर मेट्रो, गोरखपुर लाइट मेट्रो के लिए भी पैसों का इंतजाम किया जाएगा।