(www.arya-tv.com) गोरखपुर रेंज में हत्या, लूट, डकैती और गैंगेस्टर एक्ट में निरूद्ध गुंडे और बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। जिसमे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के 308 शातिर गुंडों को पुलिस ने जेल भेजा।
DIG जे रविन्द्र गौड़ के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में 15 दिन में खाकी का ऐसा टेरर दिखा कि गुंडे, बदमाश जिला छोड़कर दूसरे शहर भागने पर मजबूर हो रहे हैं।
गोरखपुर में अरेस्ट हुए 45 बदमाश
गोरखपुर में चलाए गए पुलिस अभियान में 45 बदमाश पकड़े गए। इनमें हत्या में शामिल 03, हत्या के प्रयास के 16, रेप के 3, रेप समेत पाक्सो एक्ट के 5, छेड़खानी समेत पाक्सो एक्ट के 2, गैंगेस्टर के 10 और धारा 306 के तहत 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए।
देवरिया में अरेस्ट हुए 151 बदमाश
देवरिया में हत्या के मामले में 07, लूट 02, 305 में 31, 376 में 41, 354 में 44, गैंगेस्टर एक्ट में 09, 304 में 14 और 306 धारा में 03 बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
कुशीनगर में अरेस्ट हुए 78 बदमाश
कुशीनगर में पुलिस की कार्रवाई में 78 बदमाश अरेस्ट किए गए। यहां पर हत्या में 24, लूट 01, 307 में 08, 376 में 07, 376 पाक्सो समेत में 02, 354 में 14, 354 समेत पाक्सो में 06 और गैंगेस्टर एक्ट में 03 बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
महाराजगंज में 34 बदमाश अरेस्ट
इसी तरह महाराजगंज में 34 बदमाश अरेस्ट हुए। हत्या में 05, डकैती 02, 376 में 09, 376 समेत पाक्सो में 01, 354 में 06, 354 समेत पाक्सो में 02, गैंगेस्टर में 04 और 304 में 5 बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
नशा कारोबारियों पर भी कसा शिकंजा
गोरखपुर सर्किल में नशा कारोबारियों पर भी शिकंजा कसने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया गया। जिसमे ड्रग्स, अवैध जहरीली शराब, अवैध हुक्काबार के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इन मामलों में 429 मुकदमें दर्ज किए गए. इसमे शामिल कुल 454 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
1.21 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद
चलाए गए अभियान में अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए इनके पास से 1 करोड़ 21 लाख रुपए के अवैध नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।
8 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कुल 16 मुकदमें दर्ज कर 39 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही इनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई कुल करीब 8 करोड़ 20 लाख रुपए की सम्पत्ति गैंगेस्टर अधिनियम के तहत जब्त हुई है।
6 हुक्का बार पर कार्रवाई
चलाए गए अभियान में गोरखपुर में 5 हुक्का बार और देवरिया में एक हुक्का बार में पुलिस ने कार्रवाई की है। साथ ही संचालक के रेस्टोरेंट के खाने पीने के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
DIG जे रविंद्र गौड़ ने बताया, ‘‘अपराध और नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर में सर्किल में अभियान चलाया गया। जिसमे शातिर बदमाशों पर कार्रवाई की गई। नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर उनकी संपत्ति भी जब्त की गई। इनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।”