हरदोइया में 22 अप्रैल को डाॅ. आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह स्थगित

UP
  • हरदोइया में 22 अप्रैल को डाॅ. आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह स्थगित
  •  शोभायात्रा व जुलूस निरस्त
  • कोरोना वायरस के चलते लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
  • अब घरों में मनेगी डाॅ. आम्बेडकर जयंती

(www.arya–tv.com)सिधौली/सीतापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदोइया में 36 वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को आयोजित होने वाला डाॅ. भीमराव आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह इस बार स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि कोरोना वायरस एक दूसरे से छूने से फैलने वाली बीमारी है। ऐसे में एक स्थान पर अधिक लोगों को इक्टठा नहीं होना चाहिए। आगामी 22 अप्रैल को डाॅ. आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह पर निकलने वाली शोभा यात्रा व जुलूस को भी निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक बुद्ध प्रकाश ने बताया। जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम के मौके पर शोभायात्रा में क्षेत्र से दर्जनों झाकियों और जुलूसों के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भाग लेते रहे है।

श्री बुद्ध प्रकाश ने बताया कि इस बार भी परम्परागत होने वाले इस आयोजन की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई थी किंतु कोरोना वायरस की सावधानी और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऐसा किया गया है। श्री प्रकाश ने बताया कि जब पूरे देश में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को फैलने से रोकने के कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए पूरी दुनिया की निगाहें इस भयावह स्थिति को सुधारने में लगी है। ऐसी स्थिति में एक जागरुक नागरिक होने के नाते हमारा लोगों का दायित्य है कि हम इस आयोजन को स्थगित करना ही समाज और राष्ट्र हित में कल्याणकारी है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कोरोना वायरस से बचाव को गंभीरता से लेते हुए सभी आम्बेडकर अनुयायी अपने-अपने घरों में ही शांति पूर्वक बाबा साहब का जन्म दिवस मनाएं। घर के बाहर कतई न निकलें।