(www.arya-tv.com) भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 26 दिसंबर के बाद से लगातार 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अबतक लगभग 1300 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
इस बीच खबर है कि नए स्ट्रेन ने देश में डेल्टा की जगह लेनी शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा ने देश में काफी तबाही मचाई थी।
पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन के 309 नए मामलों का पता चलने के साथ ही शुक्रवार को भारत में इस नए वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 1,270 हो गए।
इनमेंसे 374 ठीक हो गए हैं।। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अबतक इसके मामले सामने आ गए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 450 सामने आए हैं। इनमें से 125 मरीजों को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छुट्टी दे दी गई है।