रूसी वैज्ञानिकों का दावा- दुनियाभर में डेल्टा वैरिएंट की जगह ले सकता है ओमिक्रॉन

# ## International

(www.arya-tv.com)रूसी वैज्ञानिकों का दावा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनियाभर में डेल्टा वैरिएंट को रिप्लेस कर देगा। रूस के गमालेया रिसर्च सेंटर फॉर एमिडेमोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन ही प्रमुख वैरिएंट बनता जा रहा है।

गिंट्सबर्ग ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के प्रभाव को 10 दिनों के अंदर टेस्ट कर लिया जााएगा।

 मरने वालों की संख्या 8 लाख हुई
अमेरिका में रविवार को कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है। देश में ठंड बढ़ने के साथ संक्रमण के मामलों में इजाफा होने की आशंका जताई गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद संक्रमण में तेजी आने का खतरा भी बना हुआ है।

देश में डेल्टा वायरस के चलते 2020 के मुकाबले इस साल ज्यादा लोगों की जान गई, जबकि इस साल पहले से ज्यादा और मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध थी। इस साल की शुरुआत से अब तक 4.50 लाख लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। यह महामारी की शुरुआत से अब तक मरने वाले लोगों का 57% है।