(www.arya-tv.com)सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का प्रोडक्शन अगले हफ्ते से 50% घटाने जा रहा है। SII के CEO आधार पूनावाला ने कहा, “कोवीशील्ड की सप्लाई फिलहाल डिमांड से ज्यादा है। ऐसे में प्रोडक्शन कम करना होगा। सरकार ने सप्लाई को लेकर जो ऑर्डर दिए हैं, उन्हें अगले हफ्ते पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी ने सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन की जरूरी संख्या को लेकर जानकारी मांगी है। कंपनी फिलहाल एक महीने में 25-27 करोड़ डोज बना रही है।”
