विधानसभा में आज आमने-सामने होंगे योगी-अखिलेश:मणिपुर और 5 मुद्दों पर होगी तीखी बहस

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव दोनों आज सदन में बोलेंगे। मणिपुर हिंसा समेत उत्तर प्रदेश के कई मुद्दों पर आज दोनों लोगों के बीच में सवाल-जवाब होगा। उत्तर प्रदेश के 5 प्रमुख सवालों के साथ अखिलेश यादव योगी सरकार से जवाब मांगेंगे। इससे पहले फरवरी में हुए विधानसभा सत्र में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच कानून व्यवस्था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद तीखी बहस देखने को मिली थी।

अखिलेश करेंगे यूपी के 5 मामलों में योगी आदित्यनाथ से सवाल
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता सदन योगी सरकार से 5 प्रमुख मामले पर सवाल करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई और उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़क, बिजली के हाल पर भी सवाल उठाएंगे।

योगी आदित्यनाथ 10 बिंदुओं पर उपलब्धि गिनाएंगे
योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की 10 प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए हमलावर भी होंगे। सत्र में दूसरे दिन मणिपुर हिंसा को लेकर लाए जा रहे निंदा प्रस्ताव पर भी CM योगी आदित्यनाथ बोलेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिभाषण के दौरान सपा के हंगामे को लेकर कहा, ‘मातृशक्ति की प्रतीक महिला राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) जब सदन को संबोधित कर रही थीं, उस समय नारे लगाना, उनको वापस जाने के लिए कहना, असंसदीय व्यवहार करना कितना सही है? ये प्रदेश की आधी आबादी को अपमान करने जैसा है। जब सालों पहले गेस्ट हाउस कांड में घटना घटी थी, तब भी इनका आचरण सामने आया था। ‘लड़के हैं, गलती कर देते हैं’ ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे। ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आश्चर्यजनक स्थिति है।

माफिया को मिट्टी में मिला देंगे: CM योगी

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई। विधानसभा सत्र के दौरान सपा ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। तब योगी ने विधानसभा में कहा- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। योगी ने सवाल उठाया- उमेश पाल की हत्या में जिस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया। क्या वह समाजवादी पार्टी की ओर से पोषित नहीं किए गए थे?

योगी ने कहा था कि ये जो अपराधी और माफिया हैं…आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है, उन्हें सपा ने ही सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।