चारधाम यात्रा: हरिद्वार, ऋषिकेश और विकासनगर में शुरू होगा ऑफलाइन पंजीकरण, लगाए गए साइन बोर्ड

# ## UP

आगामी 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत हरिद्वार, ऋषिकेश और विकासनगर के हरर्बटपुर क्षेत्र में कुल 65 पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा, समूह में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण उनके ठहरने के स्थान पर ही कराया जाएगा.

पर्यटन विभाग ने इस वर्ष 20 मार्च से आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. विभाग के मुताबिक अब तक 18 लाख से अधिक तीर्थयात्री विभिन्न तिथियों के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं. इनमें से 16,741 विदेशी यात्रियों ने भी ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है. चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि इस बार यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

गंगवार के अनुसार, इस वर्ष कुल पंजीकरण व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया है — 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण के लिए ऑफलाइन व्यवस्था की गई है. जो यात्री अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे 28 अप्रैल से इन पंजीकरण काउंटरों पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

ऋषिकेश में 30 पंजीकरण काउंटर, हरिद्वार में 20 और विकासनगर के हरर्बटपुर क्षेत्र में 15 पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं. इन काउंटरों पर यात्रियों को आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अधिकारियों का कहना है कि ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था से उन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी जो तकनीकी कारणों से ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए हैं.

यात्रियों की सुविधा और यात्रा को व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस विभाग ने भी व्यापक तैयारियां की हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देशन में चारधाम यात्रा मार्गों पर सूचना से संबंधित साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं. डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में गुरुवार को कई स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए गए. इन बोर्डों पर यात्रियों के लिए आवश्यक जानकारी, दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े नंबर अंकित किए गए हैं.