जीएसटी के बदलावों पर उद्यमियों को दी गई जानकारी:कानपुर के आईएमए भवन में आयोजित हुई कार्यशाला

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से जीएसटी में 18 जुलाई 2022 से किये गए बदलावों की जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आईआईए भवन में किया गया। इसकी अध्यक्षता एसजीएसटी के अपर आयुक्त, ग्रेड-1 जीएस बोनल ने की। उद्यमियों ने लगातार बढ़ते टैक्स पर चिंता जाहिर की।

बढ़ते टैक्स पर उद्यमियों ने जताया रोष

संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी लागू करते समय हम उद्यमियों को यह आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में इसकी दरो में कमी कर उद्यगों तथा व्यापारियों व आम जनमानस को टैक्स के बोझ से राहत प्रदान की जाएगी। आज सरकार को उम्मीद से ज्यादा टैक्स प्राप्त होने के बावजूद दरों में परिवर्तन कर आम जनमानस पर बोझ बढ़ाया जा रहा है।

सीज करने की कार्रवाई बंद हो

सीए आशीष बंसल और संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। आलोक अग्रवाल ने कहा कि यदि मानवीय कारण से मॉल के परिवहन में िवलंब होने पर ईवे बिल एक्सपायर हो जाने की स्थित में मानवीय अधरों को देखते हुए मॉल को सीज करने की कार्रवाई न की जाए। इसी तरह यदि इनवॉइस में कोई मामूली त्रुटि हो जाए तो उसे भी मानवीय त्रुटि मानते हुए मॉल को जाने दिया जाए।

सचल दल को करेंगे आदेशित : बोनाल

जीएस बोनाल ने कहा कि सचल दल को आदेशित किया जाएगा कि अपने विवेक का इस्तेमाल करे और किसी भी उद्यमी को परेशान न किया जाए। संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण खेत्रपाल ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह का सामंजस्य उद्यमियों एवं विभाग के बीच बना रहेगा।

उद्यमी और विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में बृजेश मिश्रा, अपर आयुक्त, (एसआईबी) एसजीएसटी, अरिवंद मिश्रा अपर आयुक्त, पंकज गांधी, एचपी राव दीक्षित, और सचल दल के अधिकारियों ने उद्यमियों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण खेत्रपाल, सुनील वैश्य, आलोक अग्रवाल, दिनेश बरासिया, हर्षल अग्रवाल, संजय जैन, आलोक जैन, मनीष गुप्ता, सुरेश गुरनानी, नवीन खन्ना, मनमोहन राजपाल, सतीश गुप्ता, संजीव पाठक , संदीप पाटनी, अमित शुक्ला आिद रहे। कार्यशाला का संचालन करते हुए संस्था के महामंत्री हर्षल अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष दिनेश बरासिया ने सभी का स्वागत किया।