बरेली (www.arya-tv.com) सोशल मीडिया पर विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार के खिलाफ एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे भाजपाई भड़क गए। थाने पहुंचकर पोस्ट करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
दो दिन पहले किसी ललित सिंह के नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई थी। पोस्ट में क्षेत्रीय विधायक को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। बीती रात भाजपाइयों पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने पहुंच गए।
वे मुकदमा दर्ज होने पर शांत हुए। भाजपा विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार का कहना था कि ऐसा विपक्षी दल के नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है।
नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी ने कहा कि कुछ लोगों के गलत धंधे बंद हो गए हैं, जिससे वे आपत्तिजनक टिप्पणी कराकर भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो।
उधर, विधायक ने कहा कि पोस्ट की जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया को ज्यादा तवज्जो भी नहीं देता हूं। कार्यकर्ताओं से यही कहना चाहता हूं, बड़ा वही होता है जो माफ करता है।
युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। किसी भी जन प्रतिनिधि या सभ्य नागरिक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालना आइटी एक्ट के तहत अपराध है।