NZvIND: शार्दुल ठाकुर ने इस तरह न्यूजीलैंड से छीनी जीत, वरना पहले ही हार जाती इंडिया

Game

चौथे टी-20 की जीत में टीम इंडिया के कई नायक रहे, उनमें से एक शार्दुल ठाकुर थे। शार्दुर ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल ने अंतिम ओवर में कीवी टीम को सात रन बनाने से रोक दिया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के चार विकेट गिरे। आइए जानते हैं मैच के बाद शार्दुल ने क्या कहा?
भारत ने शुक्रवार को वेंलिंगटन में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सपर ओवर में हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। सुपर ओवर में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम भी इतने ही रन बना पाई।

शार्दुल ठाकुर का आखिरी ओवरः
पहली गेंद: शार्दुल की पहली गेंद पर रॉस टेलर कैच आउट हो गए।
दूसरी गेंद: दूसरी गेंद पर डेनियल मिचेल ने चौका लगाया।
तीसरी गेंद: शार्दुल की तीसरी गेंद पर सिफर्ट रनआउट हो गए।
चौथी गेंदः शार्दुल ने पांचवीं गेंद पर मिचेल ने एक रन लिया।
पांचवीं गेंदः शार्दुल ने डेनियल मिचेल को शिवम दूबे के हाथों कैच आउट कराया।
छठी गेंद: आखिरी गेंद पर सैंटनर रनआउट हो गए।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद शार्दुल ने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है। हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं। पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे। पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए।’
ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके। इस पर ठाकुर ने कहा, ‘मैंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया जिससे टीम को मदद मिली, लेकिन मुझे और खेलना चाहिए था। उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा कर सकूं।’