भारत और न्यूजीलैंड की टीम लगभग छह महीने के बाद वनडे में आमने-सामने होगी। इससे पहले पिछले साल जुलाई में दोनों टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टकराई थीं जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया है और टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम के इरादे मजबूत हैं।
दोनों ही टीमें अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों के बगैर ही खेलेंगी लेकिन बावजूद इसके 50 ओवर के इस फॉर्मेट में एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है।
कब होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच पांच फरवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा।
कहां होगा मैच?
तीन मैचों की सीरीज का पहला वन डे मुकाबला हैमिल्टन के सेडेन पार्क मैदान में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले सात बजे उछाला जाएगा।
किस चैनल पर प्रसारण होगा?
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
स्टार स्पोर्ट्स के अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।
दोनों टीमें
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (विकेटकीपर एवं कप्तान), मार्क चैपमैन, रॉस टेलर, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, स्कॉट कगीलेन, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे के लिए), टिम साउथी और केन विलियमसन।