नुसरत जहां ने निखिल जैन संग रिश्ता टूटने पर अब तोड़ी चुप्पी, बोली शादी में में एक रुपये नहीं किये खर्च

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने व्यवसायी निखिल जैन के साथ अपने शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए कई गहरे राज से पर्दाफाश किया है। नुसरत ने बताया है कि निखिल के साथ उनके रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया है। दोनों 2019 में तुर्की में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, जून में, उन्होंने कहा कि उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत अमान्य थी और इसे केवल लिव-इन रिलेशनशिप माना जा सकता है।

नुसरत फिलहाल अभिनेता-राजनेता यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। अगस्त में, उन्होंने अपने पहले बच्चे, यिशान नाम के एक बेटे को जन्म दिया। निखिल ने नुसरत को उसके बेटे के जन्म के बाद, उसके साथ उसके ‘मतभेद’ के बावजूद बधाई दी। पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो।’ बता दें कि नुसरत के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर यश दासगुप्ता का है नाम।