गोरखपुर(www.arya-tv.com) रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच चलने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों में फेरबदल कर दिया है। पश्चिम मुंबई की कुशीनगर एक्सप्रेस अब पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के नियंत्रण में संचालित होगी। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस पश्चिम मुंबई की झोली में चली गई है।
रेलवे बोर्ड ने इन दोनों ट्रेनों का नंबर भी बदल दिया है। इन ट्रेनों के अलावा वाराणसी के रास्ते चलने वाली दादर एक्सप्रेस भी बदले हुए समय और रेक संयोजन से चलाई जाएगी। दादर में भी अति आधुनिक लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे। जानकारों के अलावा तीनों ट्रेनों के संचालन में 12 रेक का उपयोग होता है। ट्रेनों के बदलाव से एक रेक की बचत हो जाएगी। जिसका उपयोग नई ट्रेन चलाने में किया जाएगा। रेलवे करोड़ो बचा लेगा।
यही नहीं कानपुर- एलटीटी रेलमार्ग पर रफ्तार अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा हो जाने से ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने में और कम समय लगेगा। बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस की रफ्तार बढने के साथ ही साढ़े चार घंटे की बचत होने लगी है। अब कुशीनगर, एलटीटी और दादर की रफ्तार बढ़ते ही समय की भी बचत होने लगेगी। फिलहाल, एलएचबी कोच लगने के बाद दादर के यात्रियों को भी झटके नहीं लगेंगे। कुशीनगर और एलटीटी के साथ दादर की यात्रा भी आरामदायक हो जाएगी।