(www.arya-tv.com)आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद सलमान खान रविवार देर रात शाहरुख खान के घर पहुंचे। इस बीच बिग बॉस शो की एंकरिंग के दौरान सलमान ने कहा कि मुझे और संजू को जितनी लाइफ लाइन मिली है, शायद ही किसी और को मिली हों। इसके लिए भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। सलमान ने यह बात आर्यन की गिरफ्तारी के दिन ही कही।
उधर, शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर दिन भर फैन्स की भीड़ रही। लोग मस्ती भरे मूड में बंगले की नेमप्लेट के साथ सेल्फी लेते रहे। वैसे तो छुट्टी वाले दिन सेलेब्स के घरों के बाहर काफी फैंस मौजूद रहते हैं, लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी के कारण मन्नत के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखी गई।
कई लोग इस उम्मीद में भी बंगले के सामने खड़े थे कि शायद मन्नत में पुलिस की कोई कार्रवाई हो या कोई टीम यहां आकर छापा मारेगी। कई लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। कुछ लोगों को भरोसा था कि आमतौर पर सेलेब्स बंगले के बाहर आते-जाते कम दिखाई देते हैं, लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शायद शाहरुख को बार-बार आते-जाते देख सकेंगे।
पुलिस नहीं थी, प्राइवेट सिक्योरिटी ही तैनात
मन्नत के बाहर पुलिस फोर्स तैनात नहीं थी। लोग आसानी से बंगले के मैनगेट के बाहर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। कई लोग झुंड बनाकर खड़े थे। बंगले के भीतर भी कोई खास हलचल नहीं थी। हमने बंगले के आगे और पीछे की तरफ भी जाकर देखा, लेकिन कहीं कोई दिखाई नहीं दिया। सन्नाटा सा पसरा था। प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ही थे, जो लोगों को थोड़ा समझा रहे थे, दूर रहने को कह रहे थे।
बंगले के सामने घंटों खड़े रहे लोग
कई लोग शाहरुख के बंगले के सामने फुटपाथ पर घंटों से खड़े थे। लोगों को लग रहा था कि शायद आज शाहरुख के बंगले पर कोई बड़ी रेड पड़ सकती है। कई सेलेब्स शाहरुख और गौरी से मिलने आ सकते हैं या शाहरुख-गौरी दोनों बार-बार आते-जाते देखे जा सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
रेव पार्टी में पकड़े गए आर्यन
उनके बेटे आर्यन को NCB ने रेव पार्टी से अरेस्ट किया है। रविवार को करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद आर्यन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। शाम को 7 बजे तीनों को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
दोपहर में निकले थे शाहरुख-गौरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और गौरी खान दोपहर में अपने बंगले से निकलकर NCB ऑफिस पहुंचे थे। NCB टीम दोपहर 4 बजे आर्यन को हॉस्पिटल ले गई, जहां मेडिकल चेकअप के बाद उसे कोर्ट ले जाया गया।