मेरठ में बढे़ कोरोना मारीजो की संख्या,जाने कितनो की हुई मौत

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना का कहर बरकरार है। शुक्रवार को इन जिलों में कोरोनो के 204 ताजा मामले सामने आए हैं। मेरठ में शुक्रवार को 119 नए केस मिले हैं। वहीं इस वायरस से कोई मौत नहीं हुई। सीएमओ डाक्‍टर अखिलेश मोहन ने बताया कि 5112 सैंपलों की जांच की गई। 1039 सैंपलों की जांच अभी लंबित है और 741 मरीज होम आइसोलेशन में हैं

बिजनौर जिले में शुक्रवार को आठ नए रोगी मिले हैं, जबकि 11 रोगी स्वस्थ हुए है। अब तक 61 रोगियों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कुल 176 सक्रिय रोगी है। अब तक जिलेभर से 250097 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। अब जिले में 1548 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिलेभर में शुक्रवार को आठ नए रोगी मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4142 हो गई है, जबकि 11 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है

अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3905 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 61 लोग संक्रमण की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। अब जिले में मात्र 176 सक्रिय रोगी शेष हैं। जिलेभर से अब तक 250097 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को अब तक 248549 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 244436 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1548 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।