(www.arya-tv.com) घर में घुसकर युवती से रेप के आरोपी बरहन थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार को मंगलवार जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। वहीं घटना के बाद आरोपी दरोगा की पैरवी करने पहुंचे बरहन थाने के दो दरोगा अंकित और पतंजलि को बरहन थाने से हटा दिया है।
बरहन थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार रविवार रात एक घर में जबरन घुस गए थे। युवती को धमकी देकर रेप किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दरोगा को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया था। उसे खंबे से बांध कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस आयुक्त ने दारोगा संदीप कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया था।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह थाने का घेराव कर हंगामा किया था। पीड़िता की तहरीर पर दारोगा संदीप कुमार के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। पिटाई से घायल दारोगा को एसएन में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम को अस्पताल में उसका रिमांड तैयार कराया गया था।
मंगलवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित दारोगा संदीप कुमार की एसएन से छुट्टी करा शाम को जिला जेल में दाखिल कर दिया। ग्रामीणों ने थाने में तैनात उप निरीक्षकों अंकित और पतंजलि के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि दोनों दारोगा घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे। आरोपित दारोगा की पैरवी करते हुए पीड़िता और उसके परिजनों को धमकी दी थी।
डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक अंकित और पतंजलि को थाने से हटा दिया गया है। उन्हें मलपुरा थाना स्थानांतरित किया गया है।
पीड़िता के घर पुलिस तैनात
पीड़िता के घर के बाहर सोमवार रात पुलिस तैनात कर दी गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की थी। उनका कहना था कि कुछ लोगों द्वारा दारोगा के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाया जा सकता है। परिजनों की मांग पर पीड़िता के घर पर पुलिस तैनात करने के बाद परिजन संतुष्ट नजर आए।
शाम 5 बजे एसीपी सोनम कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
दोनों आरोपी दरोगाओं के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा
मंगलवार को आरोपी दरोगा की पैरवी को पहुंचे दो दरोगाओं अंकित और पतंजलि के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर युवती के परिजन और ग्रामीण एक बार फिर बरहन थाने पहुंच गए। उनका आरोप था कि दरोगा अंकित और पतंजलि को बचाने के लिए पुलिस ने उनका ट्रांसफर मलपुरा थाने कर दिया है। पुलिस अंकित और पतंजलि के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करे। ग्रामीणों के थाना घेरने की खबर पर देर शाम कई थानों का फोर्स बरहन थाने पहुंच गया था।
आरोपियों को मिले कठोर सजा
मंगलवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित युवती और उसके परिवार से मिलने पहुंचा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ दर्जनों कार्यकर्त्ता मंगलवार को पीड़िता के घर पहुंचे। बदहवास स्थिति में बैठे पीड़िता का पिता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे। रामजीलाल सुमन ने पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक साथ देने का वादा किया। रामजीलाल सुमन ने कहा कि योगी सरकार में अब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। घटना अति निंदनीय है। मामले को लेकर सपा जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में हजारी लाल यादव, मेघ सिंह यादव, बॉबी यादव प्रधान, धर्मेन्द्र यादव, शालीम शाह, हरेंद्र यादव, भीमसेन, गौरव यादव, सुरेश कुशवाहा, राकेश मौर्या शामिल थे।