शेड्यूल का बहाना बनाकर भारत की बैठक में शामिल नहीं हुआ चीन

# ## International

(www.arya-tv.com)चीन ने बुधवार को बताया कि वह पाकिस्तान की तरफ से होस्ट की जा रही बैठक में भाग लेगा जिसमें अफगानिस्तान मसले पर बात की जाएगी। हैरानी की बात यह है कि बुधवार को ही भारत ने अफगानिस्तान संकट पर एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें 8 देशों के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर शामिल हुए थे, लेकिन चीन ने शेड्यूल फिट न बैठने की बात कहकर इस बैठक में जुड़ने से मना कर दिया था। लेकिन एक ही दिन बाद आज इस्लामाबाद में होने वाली ट्रोइका प्लस बैठक में चीन शामिल होने वाला है।

 चार देश होंगे शामिल
पाकिस्तान में होने वाली बैठक में अमेरिका, चीन और रूस के प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचेंगे। पाकिस्तान समेत चार देश इस बैठक में शामिल होंगे। बुधवार को भारत के नई दिल्ली में हुई बैठक में भारत समेत 8 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की मीटिंग हुई। इसमें ईरान, रूस के अलावा मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान शामिल थे। मीटिंग में सभी देशों ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चिंता जताई और कहा है कि वहां से आतंक और ड्रग्स की तस्करी को रोका जाना चाहिए।