अब आपको इतना सस्ता मिलेगा पेट्रोल

Business

(Arya Tv web desk :Lucknow)

Reporter: Dipti

हाल में ही लगातार पेट्रोल डीजल के दामो में काफी बढ़ोतरी हुयी है जिसको लेकर आम जन में काफी आक्रोश  है. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान आम आदमी को राहत मिलनी शुरू हो गई है.

 पिछले 10 दिनों में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है. इसी कटौती के आधार पर शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

पिछले कई दिनों में की गई ये सबसे बड़ी कटौती है. ये दसवां दिन है जब दाम में कटौती हुई है.

पिछले 10 दिन में राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 1 रुपया और डीजल 73 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. लेकिन कर्नाटक चुनाव से पहले और उसके बाद जिस रफ्तार से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे, उसके मुकाबले इनकी कीमतों में गिरावट काफी कम है.

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटने के तौर पर मिल रहा है. इस कटौती के आधार पर चार महानगरों की बात कि जाए, तो सबसे सस्ता पेट्रोल फिलहाल दिल्ली में है.