अब आप वेबसाइट पर देख सकते है , आवेदन सेलेक्ट या रिजेक्ट

Education

(Arya news: Lucknow)Reporter: Roshni yadav

रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आरआरबी इलाहाबाद समेत देश के सभी 21 भर्ती बोर्ड ने ब्योरा अपलोड कर दिया है। वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी अभी सिर्फ इतना ही जान सकते हैं कि उनका आवेदन सेलेक्ट हुआ या रिजेक्ट। यदि आवेदन रिजेक्ट हुआ है तो उसका कारण भी वेबसाइट पर बताया गया है।

रेलवे के ग्रुप सी एवं डी के 89409 पदों के लिए इस बार आरआरबी ने ऑनलाइन आवेदन मांगा तो देश भर से 2.37 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिए। रिकार्ड संख्या में आवेदन आने से उसकी छंटनी में काफी समय लग गया। तीन स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच का काम दस जुलाई को पूरा हुआ। इसके बाद अब इलाहाबाद समेत देश के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी 20 जुलाई तक आरआरबी की वेबसाइट से इस बात की तसदीक कर सकते हैं कि उनके आवेदन पत्र रिजेक्ट हुए हैं या सेलेक्ट। बोर्ड की ओर से यह ऑनलाइन परीक्षा सितंबर माह से शुरू करा दी जाएगी। परीक्षा के दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। लिखित परीक्षा संपन्न होने के माह भर के भीतर ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बाद में सहायक लोको पॉयलट एवं तकनीशियनों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई आरआरबी द्वारा करवाई जाएगी।

रेलवे ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के पदों में भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, उन्हें आरआरबी की वेबसाइट खोलनी होगी। वेबसाइट में दिए लिंक एप्लीकेशन स्टेटस में क्लिक करने के बाद संबंधित अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना होगा। रजिस्ट्रेेशन नंबर आवेदन करने के दौरान ही अभ्यर्थियों को दे दिया गया था। इसके बाद जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड देने के बाद संबंधित अभ्यर्थी के आवेदन पत्र का ब्योरा स्क्रीन पर आ जाएगा। अगर किसी अभ्यर्थी का आवेदन किसी कारणवश रिजेक्ट हुआ है तो उसमें उसकी वजह भी बताई गई है।

आरआरबी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा की सूचना अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल आईडी पर दी जाएगी। 20 जुलाई के बाद अभ्यर्थियों को नियमित रूप से अपने ई-मेल चेक करने होंगे। सूचना उसी ई-मेल एड्रेस पर आएगी जो आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों ने भरे हैं। सूचना मिलने के बाद अभ्यर्थी आरआरबी की वेबसाइट से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

आरआरबी की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अभ्यर्थी 20 जुलाई की रात 12 बजे तक चेक कर सकते हैं कि उनके आवेदन सेेलेक्ट हुए हैं या रिजेक्ट। – एसएएम नकवी, चेयरमैन आरआरबी इलाहाबाद।