अब सर्दियों में भी ले सकते है पहाड़ों पर घुमने का मजा, IRCTC लेकर आया है यह शानदार पैकेज

# Business

(www.arya-tv.com) सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और इस मौसम में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और सुहाना मौसम पर्यटकों को खूब लुभाता है। अगर आप भी इन सर्दियों में पहाड़ों की वादियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से मशहूर शिमला और मनाली घूमने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हो सकते हैं।

मनाली और शिमला घूमने के लिए IRCTC बेहद ही शानदार टूर पैकेज की पेशकश भी कर रहा है। IRCTC ने अपने इस पैकेज को ‘ग्लोरी ऑफ हिमालया’ नाम दिया है। इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि, इसमें आपको चंडीगढ़ घूमने का मौका भी मिलेगा। आइए जानते हैं, इस टूर पैकेज के बारे में।

कहां से शुरू होगी यात्रा

इस यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के शहर महू के रेलवे स्टेशन डा. अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से शाम के साढ़े पांच बजे होगी। रात भर की यात्रा के बाद यात्री अगली सुबह अंबाला स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से उनको शिमला के लिए ले जाया जाएगा। शिमला तक जाने के रास्ते में उनको पिंजौर गार्डन भी घुमाया जाएगा।

यात्री रात में शिमला पहुंचेंगे, जहां वो रात में होटल में आराम करेंगे।मनाली से यात्री चंडीगढ़ के लिए निकल जाएंगे। रास्ते में यात्रियों को कुल्लू वैष्णो देवी मंदिर ले जाया जाएगा। चंड़ीगढ़ में सुखना लेक और रोज गार्डन घूमने के बाद यात्री अंबाला के लिए निकल जाएंगे। अंबाला स्टेशन से यात्री वापस महू के लिए निकल जाएंगे।