बरेली (www.arya-tv.com)। स्ट्रीट वेँडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये ऋण के रूप में मिलेंगे। जिससे वह अपना कार्य शुरू कर सकेंगे। जिले में अब तक आठ हजार लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदक को शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए और अपने क्षेत्र के नगर निकाय में स्ट्रीट वेंडर्स के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
निकायों की ओर से अपने क्षेत्र में सड़क पर काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर स्ट्रीट वेंडर्स का प्रमाण पत्र दिया गया है। इस ऋण के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होगी। जिले में अब तक 22 हजार लोगों ने इसके लिए 38 बैंकों में आवेदन किए हैं। इसमें आठ हजार लोगों के ऋण मंजूर कर उनके खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। इसमें नगर निगम के ही 14 हजार से अधिक आवेदक शामिल थे।