वाहन स्वामियों को अब हर वर्ष बीमा कराने का झंझट खत्म

UP

(Arya News Lucknow)Kaushal:

अब प्रदेश में वाहन स्वामियों को दो पहिया और चार पहिया वाहनों का बार बार बीमा नही करवाना  पड़ेगा. एक सितम्बर से दो और चार पहिये की नई गाड़ियों का बीमा कराने की नीति बदल जाएगी . नए वाहनों की बिक्री पर तीन व पाँच  साल का थर्ड पार्टी बीमा करवाना अनिवार्य होगा . इससे वाहन स्वामियों को एक मुश्त बीमा कराने पर जेब भी हल्की करनी पड़ेगी . साथ ही सड़क दुर्घटना में गाड़ी का बीमा होने से हादसे के  शिकार होने वाले  लोगों  के परिजनों को इंश्योरेंस क्लेम मिलना  भी आसान  होगा .

परिवहन आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया की थर्ड पार्टी वाहनों का बीमा पाँच  व तीन साल के लिए अनिवार्य किया गया है पर अभी कोर्ट से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. साथ ही में बताया कि एक सितम्बर से दो व चार पहिया  नए वाहन खरीदना महंगा हो जायेगा . उन्होंने यह भी कहा कि इससे आने वाले समय में जो लोग पहले एक साल का इन्सोरेंश करा लेते थे और बाद में नहीं कराते थे उसी को देखते हुए  अब तीन व पाँच साल का बीमा अनिवार्य कर दिया है .