प्रयागराज(www.arya-tv.com) पहले आप रिजर्वेशन टिकट को निरस्त कराने के लिए टिकट काउंटर पर जाना पड़ता था। लेकिन अब आप अपने मोबाइल पर रिजर्वेशन टिकट को आसानी से निरस्त कर सकते है। टिकट को निरस्त करने के लिए आपको 139 नंबर डायल करना होगा। पंजीकृत मोबाइल नंबर से छह नंबर दबाने पर टिकट निरस्त हो जाएगा
रेलवे टिकटों की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद अब 60 फीसद से ज्यादा यात्री ऑनलाइन टिकट ही बुक कराते हैं। टिकट को निरस्त कराने के लिए उन्हें परेशान भी नहीं होना पड़ता है।
आसानी से ऑनलाइन ही टिकट निरस्त हो जाता है। लोगों को जब वेटिंग टिकट मिलता है तो वह काउंटर से टिकट लेने की कोशिश करते हैं। क्योंकि रिजर्वेशन काउंटर का वेटिंग टिकट लेने पर उससे यात्रा करना मान्य होता है। ऑनलाइन टिकट मान्य नहीं होता है।
काउंटर टिकट लेने पर लोगों को तब दिक्कत होती है, जब अचानक प्रोग्राम बदल जाता है या किसी कारण व्यक्ति सफर नहीं कर पाता है तो उसे टिकट निरस्त कराने के लिए काउंटर पर जाना पड़ता है। मगर अब यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह अपने मोबाइल से टिकट निरस्त करा सकेगा।