(www.arya-tv.com) बेंगलुरू। ग्लोबल टैक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने आज वनप्लस टीवी पर अपने नवीनतम अपडेट की घोषणा की है। इसके चलते, वनप्लस टीवी के नए और मौजूदा यूज़र्स अब एक बटन दबाकर ही नैटफ्लिक्स पर उपलब्ध षानदार कन्टेंट कैट लॉग का आनंद ले सकते हैं।
नए यूज़र्स के लिए नैटफ्लिक्स एप प्री-इंस्टॉल होगी जबकि मौजूदा यूज़र्स के लिए वनप्लस टीवी 55 क्यू1 और वनप्लस टीवी 55 क्यू1 प्रो टीवी पर अपडेट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा ताकि यूज़र्स अपने घर में ही सुविधाजनक तरीके से सर्वाधिक आकर्शक पिक्चर (4के समेत) और ऑडियो क्वालिटी का आनंद ले सकें। वनप्लस टीवी के रिमोट पर भी खास नैटफ्लिक्स बटन उपलब्ध कराया गया है जो यूज़र्स को सीधे उनके पसंदीदा शो और फिल्मों तक ले जाएगा।
विकास अग्रवाल, जनरल मैनेजर, वनप्लस इंडिया ने कहा वनप्लस में हम हमेशा ही अपने सभी डिवाइसों सर्वश्रेष्ठ संभव टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, नैटफ्लिक्स ने हमारे स्मार्टफोन पर अभूत पूर्व व्युइंग अनुभव उपलब्ध कराने मेंं महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इस जुड़ाव से संभावनाओं का एक नया संसार खुल गया है और नैटफ्लिक्स पर स्टोरी टैलर्स को अलग-अलग कहानियां कहने-सुनाने के नए अवसर मिले हैं।
वनप्लस ने अपनी उसी ’नेवर सैटल‘ मानसिकता के साथ टीवी उद्योग में प्रवेष किया था जिसे उसने करीब छह साल पहले, 2014 में अपना पहला डिवाइस लॉन्च करते हुए, स्मार्टफोन उद्योग के लिए उपलब्ध कराया था। वनप्लस टीवी वास्तव में, कंपनी का कनेक्टेड होम मार्केट में पहला कदम है जिसके माध्यम से घरों तक इमर्सिव कन्टेंट पहुंचाया जाएगा।
वनप्लस टीवी पर नैटफ्लिक्स के अलावा हंगामा, इरोस और ज़ी5 कन्टेंट भी होगा जिसे वनप्लस प्लेडैष बोर्ड में इंटीग्रेट किया गया है। अन्य कन्टेंट पार्टनर्स में एमेज़ॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनी लिव और यूट्यूब शामिल हैं। वनप्लस ने अपने छह साल पूरे करने के मौके पर अपने ग्राहक समुदाय के प्रति आभार जताने के लिए वनप्लस टीवी पर कई आकर्शक पेषकष घोशित की हैं।
इनमें एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्डों पर 5000 रु तकतत्काल कैशबैक की सुविधा, अमेज़ॉन पे के जरिए खरीदारी पर 6000 रु तक कैषबैक, वनप्लस टीवी की खरीदारी के दौरान एक्सचेंज पर 3000 रु अतिरिक्त छूट एवं 24 महीने तक ब्याज मुक्त ईएमआई शामिल है।
बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और पुणे में यूज़र्स वनप्लस एक्सपीरियेंस स्टोर्स पर नए वनप्लस टीवी का अनुभव ले सकते हैं। नए वनप्लस टीवी की कीमत 69,900 रु से षुरू है और फिलहाल यह अमेजन डॉट इन के अलावा देषभर के 12 प्रमुख शहरों में रिलायंस डिजिटल के 100 से अधिक ऑफलाइन आउटलेट्स पर उपलब्ध है।