(www.arya-tv.com)घरेलू गैस कस्टमर जल्द ही अपने पसंदीदा डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रीफिल करवा सकेंगे। यानी अगर आपके पास इंडेन का गैस कनेक्शन है तो भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से भी खाली सिलेंडर की रीफिलिंग करवा सकेंगे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जल्द ही चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लॉन्च करने वाली है। इन शहरों में योजना के सफल रहने पर इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा
मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल पर मिलेगा ऑप्शन
मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल के माध्यम से LPG रीफिल की बुकिंग करते समय ग्राहकों को इसका विकल्प मिलेगा। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स की रेटिंग भी दिखाई देगी। ग्राहक एलपीजी रीफिल की डिलीवरी लेने के लिए अपने एरिया के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकेंगे।
बिना एड्रेस प्रूफ के सिलेंडर लेने का नियम लागू
देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने हाल ही में बिना एड्रेस प्रूफ के भी LPG सिलेंडर लेने का नियम लागू किया था। पहले बना एडेस प्रूफ के नया कनेक्शन लेना काफी मुश्किल होता था, लेकिन सरकार के इस नियम से अब कोई भी कस्टमर बिना प्रूफ के नया कनेक्शन ले सकता है।