(www.arya-tv.com) कानपुर में लावारिश लाशों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबकी कानपुर इटावा हाईवे पर गुजैनी रेलवे पुल के नीचे एक युवक का शव हत्यारों ने फूंक दिया और भाग निकले। अब गोविंद नगर पुलिस को सिर कटी और अधजली लाश मिलने की सूचना पर जांच शुरू की है। पुलिस और फोरेंसिक की कई घंटे की जांच पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या के बाद हाईवे किनारे शव फूंका किसी को भनक तक नहीं लगी
गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मंगलवार शाम को कानपुर-इटावा हाईवे पर गुजैनी पुल के नीचे नौरैया खेड़ा में एक युवक का शव मिला है। हत्यारों ने हत्या के बाद शव को फूंक दिया है। लाश में सिर भी नहीं है। इससे एक बात तो साफ है कि हत्यारों ने हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए पहले सिर काटा इसके बाद शव को हाईवे किनारे फूंक दिया और भाग निकले। इलाकाई लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही गोविंद नगर थाने की पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। घंटों जांच-पड़ताल के बाद भी मृतक की शिनाख्त होने का कोई सुराग नहीं मिला। इसके साथ ही हत्यारों का भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी। क्यों कि हत्यारों ने जहां पर वारदात को अंजाम दिया है। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा या पब्लिक मूवमेंट नहीं है।
गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम जांच पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव छह से दस दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चार टुकड़ों में मिली लाश की आज तक शिनाख्त नहीं
कर्नलगंज थाना से चंद कदम की दूरी पर अपोलो हॉस्पिटल वाली गली में बीती 17 जून 2023 को तीन बोरियों में एक युवक का चार टुकड़ों में शव मिला था। करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा तो दूर युवक की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। जबकि ई-रिक्शा में बोरियां लादकर एक संदिग्ध ई-रिक्शा चालक को सीसीटीवी में देखा गया था। लेकिन कर्नलगंज थाने की पुलिस जांच-पड़ताल के बाद भी खुलासा नहीं कर सकी। अब गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हत्या करके शव फूंक दिया गया। पुलिस को शिनाख्त करना बड़ी चुनौती है।