सेकेंडरी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का नोटिस जारी, शिक्षक पद पर नौकरी पाने के लिए आज से करें अप्लाई

# ## Education

(www.arya-tv.com) बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार सेकेंडरी स्कूल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आज यानी 14 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार से अप्लाई किया जा सकता है. आज शाम को 4.30 बजे एप्लीकेशन लिंक खुल जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.

ये है लास्ट डेट

नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक आवेदन आज यानी 14 दिसंबर से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – bsebstet.com. यहां से आप डिटेल और अपडेट भी पता कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई

बिहार एसटीईटी 2024 के लिए पेपर वन और पेपर टू दोनों के लिए आप अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं हालांकि योग्यता अलग-अलग है. पेपर वन के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ डीएलएड की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. वहीं पेपर टू के लिए मास्टर्स डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. दोनों ही डिग्रियां यानी डीएलएड की और बीएड की संबंधित विषय में होनी चाहिए.

आयु सीमा कैटेगरी के हिसाब से है. जनरल कैटेगरी के लिए ये 37 साल है. जनरल कैटेगरी महिला के लिए 40 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनकल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 960 रुपये और दो पेपरों के लिए 1140 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी को एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1140 रुपये शुल्क देना होगा.