(www.arya-tv.com) UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग (Nothing) ने ‘नथिंग फोन 2’ (Nothing Phone 2) 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 100% रिसाइकल्ड एल्यूमीनियम से बनाया गया है। इंडियन मार्केट में कंपनी का ये दूसरा ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन से सबसे सस्टेनेबल है।
इससे पहले जुलाई-2022 में लॉन्च किए गए नथिंग फोन 1 को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। कंपनी ने नथिंग फोन 2 के हार्डवेयर और डिजाइन में कुछ बदलाव किया है। भारत में फोन का मुकाबला वन प्लस 11R, गूगल पिक्सल 7 और आईक्यू नियो 7 प्रो से होगा। फोन प्लास्टिक फ्री पैकेजिंग के साथ आएगा।
नथिंग फोन 2 : वैरिएंट और प्राइस
कंपनी ने नथिंग फोन 2 को तीन वैरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 44,499 रुपए है। स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बायर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपए में बुक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 21 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। फोन डार्क ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। 8GB रैम वेरिएंट सिर्फ ग्रे कलर में ही मिलेगा।
वैरिएंट | कलर | प्राइस |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज | वाइट | ₹44,999 |
12GB रैम और 256GB स्टोरेज | वाइट/ब्लैक | ₹49,999 |
12GB रैम 512GB स्टोरेज | वाइट/ब्लैक | ₹54,999 |
नथिंग फोन 2 : डिजाइन
फोन के डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला है। बैक पैनल पर पहले के मुकाबले और भी ज्यादा 33 LED लाइट दी गई हैं। कैमरा मॉड्यूल में दिया गया फ्लैश लाइट भी बड़ा है। डिवाइस के राइट साइड पर पावर बटन देखने को मिलता है जबकि वॉल्यूम अप-डाउन बटन लेफ्ट साइड पर दिया गया है।
नथिंग फोन 2 : स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले : नथिंग फोन 2 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले है। जिसके टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है।
- प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर : स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-बेस्ड नथिंग ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 पर काम करता है। यूजर्स को 3 साल का एंड्रॉइड अपडेट और हर दो महीने में 4 साल का सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। OS को प्रोसेस करने के लिए स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज : नथिंग फोन (2) 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के तीन वेरिएंट में आता है।
- कैमरा : नथिंग फोन (2) में OIS और EIS के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जर : स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। आप फोन का उपयोग ईयर (2) जैसी एसेसरीज को चार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं, क्योंकि यह 5W वायरलेस चार्जर के रूप में भी काम करता है।
- अन्य : स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, WIFI 6 और 3.5MM का