27 अगस्त से अयोध्या से होगा तुलसी एक्सप्रेस का संचालन: कर दिया गया है विस्तार

# ## Prayagraj Zone Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस अब प्रयागराज से नहीं बल्कि अयोध्या से संचालित होगी। रेलवे की ओर से इस ट्रेन के संचालन में बदलाव करते हुए इसका विस्तार कर दिया गया है। 27 अगस्त से ही इस ट्रेन के संचालन में बदलाव कर दिया जाएगा। 27 अगस्त से तुलसी एक्सप्रेस का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से अयोध्या के लिए होगा और 28 अगस्त से यह अयोध्या कैंट स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना होगी। मौजूदा समय में ट्रेन संख्या 22130 तुलसी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज जंक्शन से संचालित रवाना हाेती है और ट्रेन संख्या 22129 प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन के लिए आती है।

जानिए, नई व्यवस्था में कैसे होगा संचालन

अब नई व्यवस्था के बाद तुलसी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से उक्त दिनों में चलकर प्रयागराज सुबह 8.40 बजे पहुंचेगी। प्रयागराज जंक्शन पर इस ट्रेन का 25 मिनट का ठहराव होगा। यहां से सुबह 9.05 बजे रवाना हो जाएगी। यह प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए दोपहर 12.10 बजे अयोध्या कैंट पहुंच जाएगी।

वापसी में अयोध्या कैंट से इसका संचालन दोपहर 2.50 बजे होगा और 3.38 बजे सुल्तानपुर, 4.18 बजे प्रतापगढ़, शाम 5.34 बजे प्रयाग और शाम 06 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंच जाएगी। ट्रेन के संचालन से सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और अयोध्या तक के यात्रियों को मुंबई तक की यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।