ट्रेंड में हैं रीमेक फिल्में:बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी है रीमेक का चलन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)काजल अग्रवाल जल्द ही साल 2014 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म क्वीन के तमिल रीमेक पेरिस-पेरिस में नजर आने वाली हैं। साल 2020 से ही मेकर्स इसे अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म में काजल अग्रवाल, एली अवराम, वरुण शशि राव जैसे कई किरदार नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी कई बार साउथ सिनेमा में बॉलीवुड की कई पॉपुलर फिल्मों की रीमेक फिल्में बन चुकी हैं। आइए देखते हैं वो फिल्में कौन सी हैं-

तुम्हारी सुलु- कातरिन मोजी

नवम्बर 2018 में रिलीज हुई फिल्म कातरिन मोजी 2017 की फिल्म तुम्हारी सुलु की तमिल रीमेक है। जहां हिंदी फिल्म में विद्या बालन और नेहा धूपिया और मानव कौल ने लीड रोल निभाया था वहीं इस रीमेक फिल्म में ज्योतिका औऱ विधार्थ लीड रोल में हैं। फिल्म में ज्योतिका ने एक हाउस वाइफ का रोल निभाया है जो घर चलाने के लिए लेट नाइट रिलेशन एडवाइज देने वाले शो में रेडियो जॉकी बन जाती हैं।

बैंड बाजा बारात- आहा कल्याणम

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की तमिल रीमेक फिल्म आहा कल्याडणम साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में वाणी कपूर और नानी ने लीड रोल निभाया था।

मैं हूं ना- ऐगन

साल 2008 में रिलीज हुई नयनतारा और अजीत कुमार स्टारर फिल्म ऐगन साल 2004 की फिल्म मैं हूं ना की तमिल रीमेक है। इस फिल्म में कॉप का किरदार निभाने वाले अजीत ऊटी के कॉलेज में दोबारा एडमीशन लेते हैं।