मुझे नहीं, सुशांत मामले की जांच को क्वारंटाइन किया गया विनय तिवारी

National Uncategorized

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को लीड करने पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया था। इस मामले पर काफी हंगामा भी हुआ। अब बीएमसी ने विनय तिवारी को क्वारंटाइन से छोड़ दिया है। वे शुक्रवार को मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए।

मुंबई से निकलते समय पत्रकारों से बातीच में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं, बल्कि सुशांत मामले की जांच को क्वारंटाइन किया गया था। आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि मुझे नहीं बल्कि जांच को ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। बिहार पुलिस की जांच को रोका गया।’

जबरन क्वारंटाइन करने पर मचा था हंगामा
आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने पर काफी हंगामा मच गया था। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। मामले में सु्प्रीम कोर्ट तक ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है लेकिन बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है