(www.arya-tv.com) 42 साल के एक्टर शाहिद कपूर का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वैसे तो उनकी डेब्यू फिल्म सफल साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. वह 11 सालों तक बॉक्स ऑफिस एक हिट के लिए तरस गए थे, लेकिन साल 2019 उनके लिए काफी लकी साबित हुआ था.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देशभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं. शाहिद ने साल 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. अपनी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ के बाद से ही शाहिद को काफी संघर्ष करना पड़ा था.
‘इश्क विश्क’ के बाद, शाहिद को 3 सालों तक सिर्फ फ्लॉप फिल्मों से ही काम चलाना पड़ा था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, उसके बाद शाहिद अपने करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘विवाह’ दी थी, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था, हालांकि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद भी शाहिद के हाथ निराशा ही लगी.
‘विवाह’ के बाद भी शाहिद का करियर डाउन होता चला गया, लेकिन वह हार नहीं माने और लगातार फिल्में करते चले गए, फिर भी 11 सालों तक उनके हाथ एक भी हिट फिल्म नहीं लगी. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. साल 2019 उनकी एक फिल्म ‘कबीर सिंह’ आई. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना डाला.
शाहिद को जिस पल का इंतजार था, वह ‘कबीर सिंह’ के पास आकर रुक गई. इस फिल्म के बाद शाहिद को वो स्टाडरम हासिल हुई, जिसका इंजतार उन्हें सालों से था. इस फिल्म न सिर्फ शाहिद के करियर को बनाया, बल्कि इस फिल्म के जरिए मेकर्स को भी काफी मुनाफा हुआ. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे, लेकिन इसकी कुल वर्ल्डवाइड कमाई ने मेकर्स को मालामाल कर दिया था.