(www.arya-tv.com)भारतीय कानूनों को ताक पर रखकर देश से फरार होने वाला PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी मानसिक तनाव और हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रहा है। उसकी तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब वह डोमिनिका की कोर्ट में पेशी भी अटेंड नहीं कर रहा है।
डोमिनिका में अवैध तरीके से घुसने के मामले में 14 जून को चौकसी की पेशी थी। वह पेशी पर नहीं पहुंचा। उसके वकील ने कोर्ट को बताया कि मेहुल चौकसी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वह कोर्ट नहीं आ सकता।
चौकसी के वकील ने कोर्ट को उसका मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाया। खास बात यह है कि सर्टिफिकेट डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल ने जारी किया है। पिछले 2 सप्ताह से इस अस्पताल में ही चौकसी का इलाज चल रहा है।
अब 25 जून को होगी पेशी
चौकसी के मेडिकल सर्टिफिकेट में लिखा था कि वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकता, क्योंकि उसे मानसिक तनाव और हाई ब्लड प्रेशर की बामारी है। इसके बाद कोर्ट ने केस की तारीख आगे बढ़ा दी। अब 25 जून की सुबह 9 बजे (डोमिनिका का समय) अगली सुनवाई होगी।
कोर्ट ने चौकसी को 17 जून को भी पेश होने का आदेश दिया है, ताकि उसकी रिमांड बढ़ाई जा सके। अगली सुनवाई तक चौकसी फिलहाल डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल में भर्ती रहेगा। डोमिनिका की पुलिस उस पर नजर रखेगी। इस अस्पताल को चीन की फंडिंग से बनाया गया है। 6 फरवरी 2019 को डोमिनिका के प्रधानमंत्री रोजरवेल्ट स्केरिट और उनकी पत्नी मेलिसा स्केरिट ने अस्पताल का उद्घाटन किया था। इसे बनाने में 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था।