(www.arya-tv.com) आग रा में विघ्न हरण मंगल करण, गणनायक गणराज, प्रथम निमंत्रण आपको सकल सुधारो का काज। इसी मंगल कामना के साथ गुरुवार को उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ हो गया। यह रामलीला 28 सितंबर से 28 अक्टूबर तक होगी। जिसके लिए गणपति और मुकुट पूजन लाला छन्नूमल बारादरी पर किया गया। इसके साथ ही मनकामेश्वर मंदिर में श्री रामचरितमानस का पाठ भी शुरू हो गया जो करीब 1 महीने तक निरंतर चलेगा।
आगरा में इस साल रामलीला का मंचन रामकृष्ण लीला संस्थान मथुरा के निदेशक नीरज चतुर्वेदी की मंडली करेगी। अनंत चतुर्दशी के दिन हर साल लाला छन्नुमल की बारादरी में गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होता है। रामलीला के महंत पंडित वेद प्रकाश पृथ्वी ने कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं महामंत्री राजीव अग्रवाल से मुकुट पूजन कराया।
पंडित मनोज भारद्वाज रामलीला महोत्सव तक निरंतर रामचरितमानस का पाठ करेंगे। मुकुट पूजन में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, मां जानकी और राम भक्त हनुमान के स्वरूपों का भी पूजन किया गया। साथ ही उनकी आरती मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उतारी।
उत्तर भारत की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक आगरा की रामलीला में इस बार भी मथुरा के कलाकार अपना अभिनय दिखाएंगे। 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही रामलीला में मंचन को मथुरा से श्री गुरु रामकृपा रामलीला संस्थान के कलाकार आगरा आए। बीकॉम छात्र प्रद्युम्न चतुर्वेदी प्रभु श्रीराम का स्वरूप बनेंगे। वहीं, अधिवक्ता अनूप चतुर्वेदी रावण बनेंगे। ट्रांसपोर्ट कारोबारी नीरज चतुर्वेदी राजा जनक का किरदार निभाएंगे।