नोरा फतेही ने मनाया प्यार दो के 1 साल पूरे होने का जश्न, सामने आए धमाकेदार डांस वीडियो

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) नोरा फतेही इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनके डांस के लोग जबरदस्त फैन हैं। वह कुछ दिनों से बीच वीडियोज डाल रही हैं जो काफी देखे जा रहे हैं। अब उन्होंने प्यार दो प्यार लो गाने का एक साल पूरा होने पर इसके बिहाइन्ड द सीन वीडियो पोस्ट किए हैं।

नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तो कम जिंदगानी की शूटिंग के वक्त के कुछ वीडियो डाले हैं। फिल्म मरजावां में नोरा ने इस गाने पर धमाकेदार डांस किया था। इस गाने पर उन्होंने खूब मेहनत की थी और मेहनत रंग भी लाई थी। लोगों ने उनका यह आइटम नंबर काफी पसंद किया था।

नोरा फतेही डांस को लेकर काफी पैशनेट हैं। उनके डांस वीडियोज काफी पॉप्युलर हैं। वह एक बार बता चुकी हैं कि कैसे उन्हें दिलबर गाना मिला था और सबकुछ बदल गया। मिस वर्ल्ड 2018 के दौरान उन्होंने बेंगलुरु में सोलो परफॉर्मेंस दिया था। उसके बाद ही उन्हें दिलबर गाने का ऑफर मिला था।