फ्लोर ड्रेस में नोरा फतेही ने ढाया कहर, बढ़ी फैन्स के दिल की धड़कन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ओ साकी साकी,दिलबर, पछताओगे, नाच मेरी रानी  जैसी बैक टू बैक हिट नंबर्स दे चुकी  नोरा फतेही अब बॉलीवुड का एक फेमस चेहरा है। कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ नोरा ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है।डांस के साथ-साथ नोरा अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर धड़ले से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में नोरा लाइट ग्रीन कलर की डीपनेक फ्लोर ड्रेस में हॉट दिख रही हैं।  मिनिमल मेकअप,पिंक लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस ड्रेस में नोरा के क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। एक तस्वीर में नोरा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं । काम की बात करें तो नोरा जल्द ही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आ सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा फतेही अपने डांस से धमाल मचाती हुई दिखाई देंगी।