(www.arya-tv.com)अब किसी शादी या फंक्शन में स्मार्ट टीवी को उपहार की तरह देना आम हो गया है। अब भी सभी के पास के स्मार्ट टीवी नहीं हैं। ऐसे में कई लोग टीवी पर नेटफ्लिक्स पर मूवी नहीं देख पाते हैं। लोग घर में लगातार एंटरटेनमेंट के गैजेट को अपग्रेड कर रहे हैं। हर घर में टीवी होना आम है। ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म के आ जाने से लोग स्मार्ट टीवी की ओर जा रहे हैं। लेकिन आज हम कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं हैं जिसकी मदद से नॉन स्मार्ट टीवी पर भी नेटफ्लिक्स देख पाएंगे।
नेटफ्लिक्स में कास्टिंग फीचर होता है। जिसकी मदद से नेटफ्लिक्स को नॉन स्मार्ट टीवी पर देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के जरिए आसानी से टीवी पर स्क्रीन कास्ट करके अपने पसंद के शो HD क्वालिटी में देख सकते हैं। साथ ही फास्ट फॉरवर्ड, रिवाइंड, पॉज, ऑडियो और सब टाइटल को मोबाइल की सेटिंग्स से बदल सकते हैं।
कास्टिंग करने की प्रोसेस
टीवी में इंटरनेट कनेक्ट करने का सिस्टम नहीं है तो कोई बात नहीं है। लेकिन यह जरूरी है कि टीवी कास्ट सिस्टम सपोर्टेड हो। इसके लिए टीवी में अलग से किसी हार्डवेयर या प्लान जरूरत नहीं होती है। कास्ट वाले फीचर से नेटफ्लिक्स से टीवी पर गेमिंग भी कर सकते हैं। सोनी प्लेस्टेशन 4, सोनी प्लेस्टेशन 5, X बॉक्स वन जैसे गेम का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। साथ ही डोंगल से अमेजन फायर स्टिक, गूगल क्रोमकास्ट या एयरटेल एक्सट्रीम स्टिक और जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स को एक्सेस कर सकते हैं।
अब बात स्मार्ट टीवी पर नेटफ्लिक्स के इस्तेमाल करने की
ज्यादातर स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स इन बिल्ट होता है। जिसे मेन मेन्यू या होम स्क्रीन में देख सकते हैं। यदि यहां नहीं मिले तो स्मार्ट टीवी के ऐप स्टोर पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि ज्यादातर स्मार्ट टीवी के रिमोट में डायरेक्ट इस ऐप को ओपन करने के लिए बटन होती है। जिसे एक क्लिक पर ओपन कर सकते हैं।
- स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स ओपन करने की प्रोसेस
- स्मार्ट टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करें।
- नेटफ्लिक्स को रिमोट में दी गई नेटफ्लिक्स की बटन से लॉन्च करें या मेन मेन्यू में जाएं।
- ऑन स्क्रीन कीबोर्ड की मदद से अकाउंट में साइन इन करें।
- टीवी रिमोट के तीर के निशान वाली बटन की मदद से फिल्म और सीरीज को ढूंढ सकते हैं।
- प्ले करने के लिए सिलेक्ट या इंटर दबाएं।