स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन के लिए किया नामांकन

Lucknow
आर्य न्यूज़, लखनऊ 
आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में गुरूवार  सुबह स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन 2018 -19 के सभी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे।
 आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में  वल्ल्भी, नालंदा, तक्षिला और उज्जैन चार  हाउस है, सभी हाउस के विद्यार्थियों ने वॉइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वॉइस कैप्टन के लिए अपना- अपना नामांकन दाखिल किया है।
इस दौरान छात्रों ने अपना नामांकन किया  जो इस प्रकार है –
छात्र नामकंन सूची
इस तरह कुल 31 छात्र अब चुनावी मैदान में हैं।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सशक्त सिंह ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन की जांच होने के बाद  प्रत्याशियों की अंतिम सूची सूचना बोर्ड पर लगा दी गई है साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर पब्लिश है।  सभी छात्र अपने – अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त है।
स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=XTPccz3s9mA
22 सितम्बर को कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन इलेक्शन के लिए  मतदान और मतगणना की जाएगी।  चुनाव के मद्देनजर कॉलेज प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।