यमुना का जलस्तर बढ़ा, Noida के इन गांवों में फसलों को भारी नुकसान, बाढ़ का खतरा गहराया

# ## UP

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी का असर अब गौतमबुद्ध नगर और आसपास के इलाकों में दिखाई देने लगा है. यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण कई गांवों और खेतों में पानी भर गया है. हजारों बीघा फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी है. वहीं, बड़ी संख्या में यमुना किनारे बने अवैध फार्म हाउस पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.

गांवों की फसलें डूबीं, किसानों की मेहनत पर पानी

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कोंडली बांगर, गढ़ी समसपुर, कामबख्शपुर, डेरीन, गुलावली, याकूतपुर, मोमनाथल, मंझावली और कुलेसरा समेत कई गांवों की फसलें पानी की चपेट में आ गई हैं. खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने से किसानों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. कोंडली गांव के निवासी करतार सिंह भाटी ने बताया कि खेतों में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने आशंका जताई कि यदि पानी का स्तर और बढ़ा तो ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.

अवैध फार्म हाउस जलमग्न, लोग और पशु निकाले गए

यमुना किनारे बड़ी संख्या में बनाए गए फार्म हाउस भी नदी की चपेट में आ गए हैं. नोएडा से लेकर जेवर तक फैले इन फार्म हाउसों में अक्सर लेट नाइट पार्टियां आयोजित की जाती थीं. पानी भरने के बाद इन फार्म हाउसों में रह रहे करीब 300 से अधिक लोग और दर्जनों पालतू पशु (कुत्ते, घोड़े व अन्य जानवर) को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.